अशासकीय विधालय संगठन ने किया शिक्षको सहित प्रतिभाओ का सम्‍मान-

 नही आ पाये बुलाए गए अतिथिगण

नवलोक समाचार, सोहागपुर.

यहां के गैलक्‍सी स्‍कूल में अशासकीय विधालय संगठन द्वारा शिक्षको सहित प्रतिभाओ का सम्‍मान का कार्यक्रम अयोजित किया गया, जिममें क्षेञीय विधायक विजय पाल सिंह सहित राजभवन भोपाल में सचिव मनोहर दुबे के साथ साथ गृहस्‍थ संत पंडित मनमोहन मुदगल ने प्रतिभाओ को सम्‍मानित किया. बता दें कि तय कार्यक्रम अनुसार आयुक्‍त लोक शिक्षण संचालनालय जयश्री कियावत, जांइन्‍ट डायरेक्‍टर संतोष ञिपाठी और जिला शिक्षा अधिकारी रविशंकर बघेल कार्यक्रम में नही पहुंचे.

बता दें विकासखंड में प्रायवेट स्‍कूलो के संचालको द्वारा पिछले सालो से शिक्षको सहित अन्‍य क्षेञ में काम करने वाली प्रतिभाओ का सम्‍मान किया जाता है, जिसके चलते दो भागो में बंट चुके संगठन में से एक संगठन अशासकीय शिक्षण संगठन ने सोहागपुर के विवेकानंद स्‍कूल परिसर में कार्यक्रम आयाजित कर दिया है, जिसमें खासी भीड देखी गई थी. वही अब दूसरे संगठन अशासकीय विधालय संगठन ने भी शिक्षक सम्‍मान का आयोजन गैलेक्‍सी पब्लिक स्‍कूल परिसर में आयोजित किया है जो कि फीका सा दिखाई दिया.

Test

कार्यक्रम में मौजूद मुख्‍य अतिथि मनोहर दुबे और अध्‍यक्षता कर रहे है विधायक विजय पाल सिंह ने एस एस कन्‍वेंट शोभापुर, आस्‍था पब्लिक स्‍कूल शोभापुर आचार्य पब्लिक स्‍कूल शोभापुर, भारतीय शिक्षण संस्‍थान शोभापुर, जेनिथ माडल शोभापुर, रायल ग्रोथ शोभापुर, ज्ञानांजली शिक्षा निकेतन सेमरी हरचंद, सरस्‍वती शिशु मंदिर, बाला जी पब्लिक स्‍कूल सेमरी हरचंद, सरस्‍वती ज्ञानांस्‍थली, ग्‍लोबल पब्लिक स्‍कूल सोहागपुर स्‍कूलो के वरिष्‍ठ शिक्षक शिक्षिकाओ और स्‍कूल संचालको को सम्‍मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन ज्ञानांजली शिक्षा निकेतन सेमरी हरचदं के संचालक राधा रमण मिश्रा सहित एस एस कान्‍वेंट शोभापुर के संदीप चतुर्वेदी द्वारा किया गया.

मतभेद के चलते बने दो संगठन

बता दें कि विकासखंड के सभी निजी स्‍कूलो द्वारा पिछले सालो तक लगातार शिक्षक दिवस पर शिक्षको के सम्‍मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष संगठन में मतभेद होने के चलते अशासकीय संगठन में दो फाड़ हो गई है. जिसके चलते एक सेमरी और शोभापुर के कुछ स्‍कूलो के संचालको द्वारा अशासकयी विधालय संगठन बना लिया है, जिसके अध्‍यक्ष अभिनय सोनी को बनाया गया है, तो दूसरे अशासकीय शिक्षण्‍ा संगठन में सोहागपुर, सेमरी सहित शोभापुर के कुछ स्‍कूल संचालक शामिल है इस संगठन का अध्‍यक्ष कमलेश साहू को बनाया गया है, जो कि प्रिंस पब्लिक स्‍कूल शोभापुर के संचालक है.

नही आ सके बुलाए गए अतिथिगण

बता दें कि गैलेक्‍सी पब्लिक स्‍कूल परिसर में  अयाजित सम्‍मान समारोह कार्यक्रम में संगठन द्वारा आयुक्‍त लोक शिक्षण संचालनालय को मुख्‍य अति‍थि के रूप में आमंञित किया था, जो कि अज्ञात कारणो से कार्यक्रम में सिरकत नही कर पाई , वही संभाग के जे डी श्री ञिपाठी और डीईओ रविशंकर बघेल भी कार्यक्रम में नही पहुंच पाये.

Comments are closed.

Translate »